Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिये कमेटी गठित

श्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (एमएम-सीएसबीवाई) योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हेतु जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, उपनिदेशक सूचना प्रोधोगिकी विभाग व उपनिदेशक कृषि विभाग निगरानी दल के सदस्य होंगे। ब्लाॅक स्तर पर उपखंड अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त नगर निकाय व प्रोग्रामर-डीओआईटी ब्लाॅक स्तरीय कमेटी के सदस्य होंगे।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 से 10 अप्रैल तक पंजीकरण शिविर आयोजित होंगे
जिले में 1 अप्रेल 2021 से 10 अप्रेल 2021 तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित किये जायें, पंजीकरण अभियान ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर लगाये जायेंगे, जहां लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। साथ ही दूरस्थ गावों में सार्वजनिक स्थल स्कूल अथवा ई मित्र केन्द्र पर ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में भी दल का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी उपखंड अधिकारी रहेंगे। ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी कृषि पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आशा/एएनएम, ई-मित्र शामिल है। मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में पंजीयन शिविर हेतु समस्त व्यवस्थाएं सम्बधित नगर निकाय द्वारा की जायेगी। शिविर में आवश्यक व्यवस्था यथा बिजली, पानी, बैठक व्यवस्था आदि संबंधित पंचायती राज एवं नगर निकाय द्वारा की जायेगी।
उपनिदेशक सूचना एंव प्रोधोगिकी विभाग को निर्देशित किया गया है कि ई-मित्र एवं तकनीकी अधिकारीयों को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तुरन्त प्रभाव से समाधान सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शिविर के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement