श्रीगंगानगर,। रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत 11 अप्रैल 2021 तक आवेदन की जांच कर सही आवेदनों को वेरिफाई किया जा चुका है तथा 19 फरवरी 2020 तक वेरिफाई आवेदनों को निदेशालय स्तर पर अप्रुव कर दिया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता हेतु निदेशालय से 9 अप्रैल को बजट प्राप्त हो गया है। श्रीगंगानगर जिले में माह जनवरी में कुल 3922 आशार्थियों को राशि रूपये 12777709 बेरोजगारी भत्ता का बिल बना दिया गया है, जिसमें सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 2930 आशार्थियों के लिये 9566821, अनुसूचित जाति के 979 आशार्थियों के लिये 3167888 तथा अनुसूचित जनजाति 13 आशार्थियों के लिये 43000 की राशि स्वीकृत की गई है। माह फरवरी व मार्च 2021 के बिल का निस्तारण भी आगामी 15 दिवस में कर दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे