Advertisement

Advertisement

कोविड केयर सेन्टर के लिये एसीईओ होंगे नोडल अधिकारी

 कोविड केयर सेन्टर के लिये एसीईओ होंगे नोडल अधिकारी

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस संक्रमण की द्वितीय लहर को दृष्टिगत रखते हुए गत सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित रूप से हुई वृद्धि को देखते हुए आगामी सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या में और तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। कोविड रोगियों के ईलाज हेतु श्रीगंगानगर जिले में निर्मित कोविड केयर सेन्टर (सी.सी.सी) हेतु जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश बारेठ (मो.नं.-9829341982) को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी के द्वारा जिले में समस्त कोविड केयर सेन्टर (सी.सी.सी) का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा एवं कोविड केयर सेन्टर पर मिलने वाली अनियमितताओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया जायेगा। कोविड केयर सेन्टर पर आवश्यक संसाधनों को सहायक नोडल अधिकारी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय कर उपलब्ध करवाया जायेगा। कोविड केयर सेन्टर पर चिकित्सा एवं आॅक्सीजन संबंधी समस्त व्यवस्थाएं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोविड-19 रोगियों की शिकायतों का अविलम्ब निस्तारण किया जायेगा।
जिले में वर्तमान में निर्मित कोविड केयर सेन्टर के अतिरिक्त कोई नये कोविड केयर सेन्टर की आवश्यकता पड़ती है, तो नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी से समन्वय कर नये कोविड केयर सेन्टर हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशानुसार नया स्थान, भवन चिन्हित किया जायेगा, जिसके अधिग्रहण हेतु नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी के मार्फत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही करवाई जायेगी। कोविड केयर सेन्टर पर आॅक्सीजन सिलेण्डर की कमी, आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय आॅक्सीजन प्रबंधन दल के अध्यक्ष एवं आयुक्त नगरपरिषद को अविलम्ब अवगत करवाया जायेगा। नोडल अधिकारी द्वारा जिले से संबंधित समस्त कोविड केयर सेन्टर से संबंधित अद्यतन सूचनाओं का प्रतिदिन संधारण किया जायेगा एवं जिला कलक्टर के अनुमोदन उपरांत प्रतिदिन राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement