कोरोना जागरूकता पम्पलेट बाटें: रोवर्स स्काउट्सकोरोना से बचाव ’’नो मास्क नो मुमेंट्स‘‘ श्रीगंगानगर। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के जिला आॅर्गेनाइजर श्री संदीप मांझू के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुल्लापुर केरी के रोवर्स रेजंर द्वारा प्रधानाचार्य श्री मुकुंद सिंह व स्काउट प्रभारी डाॅ0 वेद प्रकाश सिराव के नेतृत्व में दुल्लापुर केरी, ग्राम पंचायत मुख्यालय, बस स्टैंड, बैंक पर कोरोना जागरूकता के संबंध में पोस्टर चिपकाए गए तथा लोगों को मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, 2 गज दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा मुख्यमंत्री की कोरोना जागरूकता के पोस्टर बांटे गए। इसमें विद्यालय की रेजंर सोनू, सुलोचना, किरण, खुशब, रेखा, रोवर राजेंद्र, आशका, मांगीलाल, रोहित, साहिल ने भाग लिया। रोवर्स साहिल, राजेद्रं, रोहित ने विद्यालय के पौधों को पानी देने का संकल्प लिया, रोवर्स स्काउट अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, लगातार कोरोना जागरूकता व निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य कर रहे तथा घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता कर रहें है। सादुलशहर मास्क बैंक प्रभारी श्री पवन राठोड़ ने बताया की बैंक में प्रतिदिन 150-180 मास्क निःशुल्क वितरण किए जा रहे है, साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है, मास्क बैंक पर दानदाताओं द्वारा मास्क भी दिए जा रहे हैं, अग्रवाल बस ट्रांसपोर्ट कंपनी सादुलशहर व मन्नीवाली के पवन पारीक द्वारा 150-150 मास्क दान किए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे