रथ के जरियें गांव-गांव दी जाएगी जनकल्याणकारी योजना की जानकारी

 


रथ के जरियें गांव-गांव दी जाएगी जनकल्याणकारी योजना की जानकारी

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी समस्त योजनाओं की उपलब्धियों को लेकर आमजन तक पहुंचाने के उद्धेश्य से विकास रथ को  मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि यह विकास रथ जिले की समस्त पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों तक 6 से 30 अप्रैल 2021 तक भ्रमण करेगा तथा प्रतिदिन गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में पहुचकर आमजन को राज्य सरकार की ग्रामीण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनायें महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीविका मिशन की समस्त जानकारियां रथ के माध्यम से गांव-गांव तक दी जाएगी साथ ही प्रचार प्रसार की सामग्री भी गांव-गांव में वितरित की जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना में अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा पूरा काम पूरा दाम को भी 30 अप्रैल तक बढा दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ