Advertisement

Advertisement

आयोग के निर्देशों की करें पालनाः जिला निर्वाचन अधिकारी

 पंचायती राज उपचुनाव

आयोग के निर्देशों की करें पालनाः जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिये प्रारम्भिक तैयारियां करने के निर्देश दिये है। उपचुनाव हेतु निर्वाचक नामावालियों का प्रारूप प्रकाशन 17 मार्च को हो चुका है तथा अंतिम प्रकाशन 19 अप्रैल 2021 को होना निर्धारित है। आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव के लिये निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों का विनिश्चिय, रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान दलों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, ईवीएम की उपलब्धता एवं आवंटन, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, वापसी के लिये स्थान का चयन, मतदान सामग्री की तैयारी, ईवीएम मतपत्रों के लिये कागज एवं मतपत्रों का मुद्रण तथा प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्थाएं करनी होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement