नहरबंदी के दौरान नहरों के रखरखाव का कार्य
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है कि गंगकैनाल प्रणाली में नहरबंदी की आगामी शेष अवधि के दौरान नहर जहां-जहां क्षतिग्रस्त है, वहां पर रख रखाव संबंधी कार्य अविलम्ब पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।नहर में से सिल्ट निकालने संबंधी एवं अन्य सफाई कार्यों को तत्काल शुरू किया जाये ताकि श्रीगंगानगर जिले के गंगनहर प्रणाली से संबंधित नहरों एवं वितरिकाओं में जल प्रवाह में सुधार हो एवं उक्त नहर प्रणाली जुड़े हर शहरी एवं ग्रामीण आमजन को पेयजल व सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवाया जा सके। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही से जिला प्रशासन को सूचित करेंगे तथा आगे भी हुए कार्यों की जानकारी जिला प्रशासन को देते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे