सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
निराश्रित एवं असहाय परिवारों को निशुल्क मिलेगा लाभश्रीगंगानगर, । अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों को योजना का निशुल्क लाभ दिया जायेगा।
श्री पंवार ने बताया कि सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत एनएफएसए, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्रा परिवारों के साथ-साथ समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमांत किसानों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इन श्रेणियों के अलावा गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों को भी इस योजना का निशुल्क लाभ देय होगा। एडीएम प्रशासन ने सीएम स्वास्थ्य बीमा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ऐसे परिवारों को निशुल्क लाभ देने के लिये आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे