Advertisement

Advertisement

पतली चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


 विधायक श्री जगदीश जांगिड़ पहुंचे राजस्थान पंजाब बाॅर्डर

पतली चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
श्रीगंगानगर,। विधायक एडवोकेट श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने मंगलवार सुबह राजस्थान पंजाब बाॅर्डर स्थित पतली चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। विधायक ने चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सैम्पलिंग की व्यवस्थाओं को जांचा और रिपोर्ट प्राप्त होने के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पंजाब से आने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को भी जांचने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद विधायक ने पतली चेकपोस्ट पर बने कमरों को देखा और अन्य सुविधाओं में विस्तार के लिए राशि देने की भी घोषणा की। विधायक ने कहा कि पंजाब से आने वाले यात्रियों को नियमानुसार ही राजस्थान में प्रवेश दिया जाना चाहिए। इस दौरान एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार हरीश टाक, ब्लाॅक सीएमएचओ लक्ष्य सिंह, एसआई लेखराम जांगिड़, चैक पोस्ट प्रभारी छैल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement