श्रीगंगानगर,। नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि कोरोना से बचाव हेतु सभी मास्क लगाकर रखें, सामाजिक दूरी की पालना करे तथा दुकानदारों द्वारा बिना मास्क लगाएं समान का क्रय विक्रय नहीं किया जावे। शहरवासी अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन लगवाए, इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर जिन व्यक्तियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जाती, मास्क नहीं लगाते, दुकानदार द्वारा बिना मास्क के समान क्रय-विक्रय किया जाता है उनके विरुद्ध नगर परिषद श्रीगंगानगर द्वारा चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए 5 अप्रैल 2021 को चालान काटने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है, जिसमें सचिव, सहायक अभियन्ता, स्वास्थ्य अधिकारी/ मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, नगर नियोजन सहायक, कनिष्ठ अभियन्ता, पैरोकार शामिल है। पैरोकार प्रेम चुघ व सीओ स्काउट मोनिका यादव द्वारा स्काउट गाइड के साथ अम्बेडकर चैक गोलबाजार में रंगोली बनाई गई और नो मास्क नो एंट्री जागरूकता अभियान का आह्वान किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे