सादुलशहर में खुला मास्क बैंकविधायक श्री जगदीश जांगिड़ ने की शुरुआत श्रीगंगानगर। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के तत्वाधान में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह के निर्देशानुसार सादुलशहर के बस स्टैंड पर मास्क बैंक की शुरुआत मंगलवार सुबह की गई। विधायक श्री जगदीश जांगिड़, एसडीएम श्री हवाई सिंह यादव, तहसीलदार श्री हरीश टाक ने मास्क बैंक की शुरुआत की। जिला आॅर्गेनाइजर श्री संदीप मांझू ने बताया कि मास्क बैंक के माध्यम से बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे। साथ ही कोरोना गाईडलाइन के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर विधायक श्री जगदीश जांगिड़ ने रिबन काटकर बैंक की शुरुआत की। विधायक श्री जगदीश जांगिड़ ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा यह बेहतरीन शुरुआत की गई है। स्काउट गाइड के सदस्य अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और लोगों को जागरूक करें। इस दौरान ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ. लक्षय सिंह, मेडिकल यूनियन अध्यक्ष किशोर धूड़िया, व्यापार मंडल के पूर्व प्रशासक सुखविंदर सिंह लालगढिया, गाइड प्रभारी मनप्रीत कौर, ब्लाक सचिव सादुलशहर विपिन मोदी, ब्लाक सचिव अनुपगढ़ सत्तार खान, रोवर लीडर बजरंग लाल, गुरु भगवान सिंह, कनिष्ठ लेखाकार पवन राठौड़, विधायक निजी सचिव दिनेश गोयल, रोवर धर्मवीर, विकास, विक्रम, पवन प्रजापत, यशदीप, हर्ष सहारण, रुपराम, सुनील, अमीत रेंजर पुजा, ज्योति, मुस्कान, कांता, निर्मला, वनिता, ममता, प्रीति, निशा, मनीषा, सपना, आरती आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे