गाईडलाईन की पालना को लेकर जिला कलक्टर ने शहर का किया दौराश्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने गुरूवार को कोविड-19 माहामरी को लेकर जारी गाईडलाईन की पालना के उद्धेश्य से शहर का दौरा किया। दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु भी साथ थे। जिला कलक्टर अधिकारियों के साथ गंगासिंह चैक, रेवले स्टेशन रोड, गोल बाजार, स्वामी दयानन्द मार्ग, रविन्द्र पथ, बीरबल चैक, लक्कड मंडी रोड, गौशाला रोड, सुखाडिया सर्किल, मीरा चैक, चहल चैक, शिव चैक से रामलीला मैदान, भाटिया पेट्रोल वाली सड़क, दुर्गा मंदिर क्षेत्र, बस स्टैण्ड, मिनी मायापुरी, पुरानी आबादी सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर गाईडलाईन की पालना की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए आम नागरिकों तथा व्यापारियों का पूर्व की भांति सहयोग बना रहे, तभी जाकर हम इस महामाारी से जीत पाएंगे। श्री हुसैन ने आमजन से अपील की है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की सौ प्रतिशत पालना की जाए। उन्होने कहा कि मास्क के उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने को अपनी आदत में डाल लेना चाहिए। उन्होेने कहा कि सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान में कोविड वैक्सीन जरूर लगवाए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे