सांसद निहालचन्द के प्रयासों से रुणेचा जाने वाले श्रद्धालुओं को वापस मिली ट्रैन’
’.लालगढ-जैसलमेर-लालगढ ट्रैन को बंद करने का तैयार हो चुका था प्रस्ताव.’श्रीगंगानगर,। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचन्द के प्रयासों से रेलवे को अपना निर्णय बदलना पड़ा हैं। सांसद के इस प्रयास से क्षेत्रा के अलावा बीकानेर से बड़ी संख्या में रामदेवरा जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिये यह खबर राहतभरी हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा के अनुसार लाॅक डाउन के बीच यह खबर आयी थी कि गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ-जैसलमेर-लालगढ का संचालन यात्रीभार की कमी के चलते बन्द किया जा रहा हैं।इस पर सांसद श्री निहालचन्द की ओर से पत्र के माध्यम से इस ट्रेन का संचालन यथावत रखने का आग्रह रेलमंत्री पीयूष गोयल से किया गया था। यह ट्रेन रूणेचा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक बेहतरीन रेल सेवा हैं। अभी पिछले दिनों इस सम्बंध में दिल्ली में रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारियों से पुनः आग्रह किया गया था। उस पर सोमवार को ट्रेन के संचालन की सूचना जारी हो गयी।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक लालगढ से प्रातः 07.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जैसलमेर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 4.15 बजे लालगढ पहुॅचेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे