जिला कलक्टर ने टीकाकरण के लिये जिला परिवहन अधिकारी को किया पाबंद
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, परिवहन संघ, संगठन, यूनियन के सदस्य, वाहन चालकों, खलासी, परिचालक एवं अन्य श्रमिकों को तुरन्त टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाना सुनिश्चित करें एवं सीएमएचओ से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण शिविर आयोजित करवाया जाना सुनिश्चित करें।इसके अतिरिक्त राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम स्टैण्ड पर एवं अन्य स्थानों पर संचालित बसों की चैकिंग किया जाना सुनिश्चित करें एवं कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 में वर्णित जुर्मानों एवं दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे