कोविड प्रभावित क्षेत्र में हो सघन टीकाकरण
श्रीगंगानगर,। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि शासन सचिव चिकित्सा के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर तेजी से फैलने के कारण भारत सरकार व राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार टीकाकरण का चिन्हित क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाये।उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में ऐसे क्षेत्रा जहां पर कोरोना के केस ज्यादा संख्या में निकल रहे है, कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में डयूटी कर रहे विभिन्न विभागों पुलिस, राजस्व, पेयजल, बिजली इत्यादि के कार्मिकों का, जो वंचित है, उनका कोविड टीकाकरण करवाया जाये। कोरोना प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत समस्त बैंक कामिकों, उधोगों में कार्यरत श्रमिकों, किरयाना एवं राशन विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं, मेडिकल स्टोर संचालकों एवं उनका स्टाॅफ, स्ट्रीट वेण्डर्स, दूध विक्रेता, मीडिया कर्मी, हाॅकर्स इत्यादि का टीकाकरण किया जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे