बंदियो को कोविड-19 से बचाव के उपायों की दी जानकारी
हनुमानगढ़,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 28 अप्रैल 2021 को हनुमानगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा कोविड-19 की स्थिति से सम्बन्धित जायजा लेने हेतु जिला जेल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल प्रशासन द्वारा 27 मार्च 1 अप्रैल 2021 को तथा उसके बाद दिनांक 3 अप्रैल 2021 व 27 अप्रैल को इस प्रकार अलग-अलग दिवस को कोविड-19 की जांच करवाई गई जिसमें कुल 415 बंदियों के सेम्पल तथा 23 जेल के अधिकारियों, कर्मचारियों आरटीपीसीआर जांच करवाई गई थी। निरीक्षण के दौरान एक बंदी ने सिर दर्द की शिकायत की थी जिसे आईसोलेशन में रखे जाने के निर्देश मौका पर दिये गये तथा पूर्ण उपचार करवाये जाने बाबत भी निर्देशित किया गया। जब भी कोई नया बंदी आता है तो प्रथमतः उसकी आरटीपीसीआर जांच करवाई जाती है तथा रिपोर्ट आने तक बंदी को आईसोलेशन में रखा जाता है रिपोर्ट नकारात्मक आने पर ही बंदी को अन्य बंदियों के साथ शामिल किया जाता है। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 में दी जाने वाली आवश्यक दवाईयों का स्टॉक जांचा गया। मौका पर उपस्थित बंदियों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए मास्क, सैनेटाईजर व सामाजिक दूरी की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा पाया गया कि निवासरत बंदी कोविड-19 से सम्बन्धित उपयुक्त व्यवहार कर रहे थे तथा बंदीजन कोविड-19 से बचाव हेतु की जाने वाली सावधनियों से भलीभांति अवगत थे। जिस पर उपाधीक्षक द्वारा अवगत करवाया गया कि सभी बंदियों को कोविड-19 से बचाव किस प्रकार किया जा सकता है के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जा रही है जिसके कारण समस्त बंदी उक्त से परिचित है तथा यह भी बताया गया कि कारागृह में समय-समय पर हाईपोक्लोराईट का छिडकाव किया जा रहा है तथा स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे