टीकाकरण के लिये उपखण्ड अधिकारी करेंगे जागरूक: जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने उपखण्ड अधिकारी (इन्सीडेन्ट कमाण्डर) को निर्देशित किया है कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सभी लक्षित समूह को कवर करने, टीकाकरण में वृद्धि हेतु सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर आम जनता को टीकाकरण हेतु जागरूक करने, कोविड संक्रमण अधिकता वाले क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के लिये वार्ड वाईज, ग्राम पंचायत वाईज एन्टी कोविड टीमों का गठन करें।एन्टी कोविड टीम में प्रदत्त निर्देशानुसार अध्यापक, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय विभाग इत्यादि का तथा शहरी क्षेत्रा के लिये पार्षदों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिये पंचायत स्तरीय समिति के सदस्यों, वार्ड पंच, सरपंच को आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करें। एक टीम में कम से कम दो अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ एक पुलिस कर्मी या होमगार्ड होना चाहिए और उन्हें एक क्षेत्रा दिया जाये ताकि वे लोगों के कोविड उपयुक्त व्यवहार पर निगरानी रख सके। टीम के सदस्यों को विशेष कैम्प या आर्म बैंज दिये जा सकते है।टीम को उनके कर्तव्यों को परिभाषित करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किये जायें तथा एन्टी कोविड टीम संयुक्त जांच दल के निर्देशन में कार्य करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे