हनुमानगढ़।माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में जिला हनुमानगढ़ के प्रत्येक पुलिस थाना/चौकी में सीसीटीवी लगवाने की मांग को लेकर मंगलवार आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जिलापुलिस अधीक्षक प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधि मंडल में शामिल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विमला मोदी ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 2 दिसम्बर 2020 के आदेश में देश के समस्त पुलिस थाना परिसर में प्रवेश,निकास, मुख्यद्वार लॉकअप,समस्त गलियारे, लॉबी,रिसेप्शन, बरामदे, अण्डर हाउस,इंस्पेक्टर कक्ष,सब इंस्पेक्टर कक्ष,लॉकअप के बाहर का क्षेत्र, स्टेशन हॉल, पुलिस स्टेशन बाहर का कम्पाउण्ड,वॉशरूम, टॉयलेट के बाहर, ड्यूटी ऑफिसर का कक्ष, पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के निर्देश दिए गए थे ओर सीसीटीवी में नाइट विजन कैमरा,ऑडियों व वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होना और ऐसी रिकॉर्डिंग को कम से कम 18 माह तक आवश्यक रूप से सुरक्षित रखना आवश्यक बताया गया था।विमला मोदी ने बताया कि पुलिस थानों में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और दुराचार के मामलों को रोकने के लिये इस आदेश की पालना अति आवश्यक है ।
उन्होंने बताया कि संगठन की साथी जिसका परिवारिक मामला महिला थाना में चल रहा है दो दिन पूर्व जब महिला थाना में गयी तो थाना कर्मियों ने हम सब तुम्हारे लिए ही बैठे है हमे ओर कोई काम नही है कहते हुए दुत्कार कर भगा दिया।
मोदी ने कहा कि न्याय मांगने थाने जाने वाले परिवादियों के साथ ऐसी घटनाएं आम हो गयी है जिनपर अंकुश लगाने के लिए व माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में जिले के समस्त पुलिस थाने-चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए।प्रतिनिधि मंडल में महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला मोदी,उपाध्यक्ष किरणा शर्मा,सितु अरोड़ा,अन्नू देवी,कृष्णा आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे