जनता ट्रक यूनियन ने 1 लाख 20 हजार और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 51 हजार का चैक जिला कलक्टर को सौंपा
18 से 44 वर्ष के युवावर्ग को निशुल्क वैक्सीनेशन हेतु सरकार के सहयोग हेतु जिले भर में भामाशाह आ रहे आगेFriday, 14 May 2021

Home
Hanumangarh News in Hindi
Rajasthan
Rajasthan News
report exclusive
जनता ट्रक यूनियन ने 1 लाख 20 हजार और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 51 हजार का चैक जिला कलक्टर को सौंपा
जनता ट्रक यूनियन ने 1 लाख 20 हजार और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 51 हजार का चैक जिला कलक्टर को सौंपा
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने ट्रक यूनियन और ट्रांसपोर्ट कंपनी का जताया आभार
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के संक्रमण से 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को बचाने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार का आर्थिक सहयोग करने हेतु शुक्रवार को जनता ट्रक यूनियन ने 1 लाख 20 हजार और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 51 हजार रूपए चैक जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा। इस अवसर पर जनता ट्रक यूनियन के श्री जुगल राठी के साथ नगर परिषद के उपसभापति श्री अनिल खीचड़, मक्कासर के श्री रघुवीर गोदारा और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी के श्री विपिन बिश्नोई के साथ नगर परिषद उपसभापति श्री अनिल खीचड़, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री जिनेन्द्र जैन, फूडग्रेन सचिव श्री विजय गर्ग और कृषि उपज मंडी के सदस्य श्री सुमन कामरा साथ थे। जनता ट्रक यूनियन के श्री जुगल राठी और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी के श्री विपिन बिश्नोई ने मीडिया से मुखातिब होते बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी और उनके बाद जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की युवा वर्ग में निशुल्क टीकाकऱण हेतु दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गां से आर्थिक सहयोग की अपील से प्रेरित होकर उन्होने ये सहयोग किया है। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने जनता ट्रक यूनियन और जितेन्द्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा की थी। जिसको लेकर करीब 3 हजार करोड़ रूपए का भार राज्य सरकार पर आएगा। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री जी की 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के निशुल्क टीकाकऱण के लिए सहयोग की अपील से प्रेरित होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने जो आर्थिक सहयोग किया है उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं। जिला कलक्ट ने कहा कि कोरोना महामारी की जंग हम सब मिलकर ही जीत पाएंगे।
जिला कलक्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पूरा देश और प्रदेश कोविड संक्रमण के गंभीर खतरे से जूझ रहा है। राज्य सरकार कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं रख रही है, लेकिन संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतम लोगों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द होना जरूरी है। इस दिशा में राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी निशुल्क वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में युवा, बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं भी अधिक संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। इसके चलते राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों की जीवनरक्षा को सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग (युवा पीढ़ी) के लिए निशुल्क टीकाकरण 1 मई से प्रदेश में किया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिले में भी 18 से 44 आयु वर्ग में निशुल्क वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।
जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के क्रम में दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गां से आर्थिक सहयोग की अपील की है। 18 से 44 आयु वर्ग के युवा वर्ग में निशुल्क वैक्सीनेशन हेतु सहयोग के लिए डेडिकेटेड बैंक खाता (Raj CMRF COVID VACCINATION ACCOUNT) खोला जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यह बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयुपर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है। सहयोगकर्ता इस विवरण के साथ नकद, चैक एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं। इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग केवल युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिले के दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गां से अपील करते हुए कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के युवा वर्ग में निशुल्क टीकाकरण हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत Raj CMRF COVID VACCINATION ACCOUNT खाते में यथाशक्ति स्वैच्छिक सहयोग करें ताकि कोविड की इस भीषण चुनौती का हम सफलतापूर्वक सामना कर पाएं।
Tags
# Hanumangarh News in Hindi
# Rajasthan
# Rajasthan News
# report exclusive
Share This
About report exclusive news
report exclusive
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे