124 किसानों को 23 लाख से अधिक की राशि सहायता स्वरूप स्वीकृत

 124 किसानों को 23 लाख से अधिक की राशि सहायता स्वरूप स्वीकृत

श्रीगंगानगर,। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा के तहत प्राप्त राशि के आधार पर 33 से 50 एवं 50 से 75 प्रतिशत तक फसल खराबा वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण के लिये सादुलशहर क्षेत्र के 124 किसानों को 23 लाख 32 हजार 584 रूपये की राशि की सहायता हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि सादुलशहर क्षेत्रा के 34 किसानों को 360348 रूपये, 35 किसानों को 491502 रूपये की राशि, 27 किसानों को 725085 तथा 28 किसानों को 755649 रूपये की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ