विधायक श्री जांगिड़ ने किया मिर्जेवाला की सीएचसी का दौरा, दिए दो आॅक्सीजन कंसंट्रेटर
सादुलशहर क्षेत्र में उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना मेरा लक्ष्यः विधायक श्री जांगिड़
श्रीगंगानगर, । सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने सादुलशहर विधानसभा के गांव मिर्जेवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जांगिड़ ने दो आॅक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया। विधायक श्री जांगिड़ ने सीएचसी में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा और उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि राजकीय चिकित्सालय में सामान्य और निर्धन व्यक्ति आते हैं उनके इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि उनका एक लक्ष्य सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना है, ताकि किसी भी निर्धन, असहाय या मजबूर व्यक्ति को अपने इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। गौरतलब है कि विधायक जांगिड़ के प्रयासों से सादुलशहर विधानसभा कि प्रत्येक सीएचसी में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर सरपंच जसवीर सिंह सेखों, डाॅक्टर संदीप गोदारा, पूर्व सरपंच लालचंद, संदीप शर्मा, तरनजीत सिंह राई आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे