18 व 19 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का होगा टीकाकरण
कोविशिल्ड की द्वितीय डोज 84 दिन बाद दी जायेगीश्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 को लेकर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18 मई व 19 मई 2021 को 45 वर्ष आयु से अधिक नागरिकों को कोविशिल्ड दवा का टीकाकरण किया जायेगा। जिन नागरिकों ने कोविशिल्ड की द्वितीय डोज लेनी है, उनके 84 दिन बाद द्वितीय डोज दी जायेगी।
आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि इसी प्रकार कोवैक्सीन दवा की द्वितीय डोज गंगानगर में दी जायेगी। जिन नागरिकों ने चार सप्ताह पहले कोवैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, वे जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर स्थित संचालित सेन्टर एवं अर्बन नम्बर 2 केन्द्र पर टीकाकरण किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे