जिला कलक्टर ने जंक्शन बस स्टैंड के नजदीक स्थित सरकारी डिस्पेंसरी का किया औचक निरीक्षण
कोरोना की उपलब्ध दवाओं, ओपीडी, कोल्ड चैन, लैब में हो रही जांचों, डिलीवरी इत्यादि की ली जानकारीहनुमानगढ़,। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को जंक्शन में जंक्शन बस स्टैंड के पास स्थित सरकारी डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वहां कोरोना को लेकर उपलब्ध दवाओें की स्थिति,ओपीडी में रोगियों की संख्या, लैब में हो रही जांचे, कोल्ड चैन, वैक्सीनेशन इत्यादि को लेकर विस्तृत जानकारी ली। डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉ अरविंद पाठक ने उन्हें डिस्पेंसरी में दवाओं की उपलब्धता, कोरोना दवा की उपलब्धता, ओपीडी की संख्या, कोल्ड चैन, लैब में हो रही जांचों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर ने यहां सीबीसी मशीन की आवश्यकता बताते हुए जांच का दायरा बढ़ाने की आवश्कता बताई तो डॉ पाठक ने बताया कि सरकार जल्द ही सीबीसी मशीन यहां उपलब्ध करवाने जा रही है। जिला कलक्टर की विजिट के दौरान यहां डॉ अरविंद पाठक के अलावा आयुष डॉक्टर सुमित कक्कड़, एएनएम श्रीमती नसीब कौर, लैब टैक्निशियन श्री पूरण समेत अन्य मेडिकल स्टॉफ उपस्थित था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे