विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को
स्वास्थ्य मंत्री निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यशाला को करेंगे संबोधितश्रीगंगानगर, । निरोगी राजस्थान के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2021 के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार 31 मई को प्रातः 10.30 बजे से 12 बजे तक वर्चुअल कार्यशाला के माध्यम से संबोधित करेंगे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सीईओ जिला परिषद, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगरपरिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, पीआरओ, सीडीईओ, उपनिदेशक महिला बाल विकास एवं समस्त नर्सिंग अधीक्षकों को निर्देश दिये है कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों, ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी एवं तम्बाकू सेवन के अंतर्गत विषय में वर्चुअल सम्बोधन एवं सेनेटाईजेशन का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर कोरोना एवं तम्बाकू उत्पादों के सेवन के अंतर्सम्बंध तथा तम्बाकू उत्पाद का उपयोग छुड़वाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका के संबंध में वर्चुअल सेनेटाईजेशन कार्यक्रम होगा, जिसमें ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल काॅलेज के विधार्थी, नर्सिंग काॅलेज के विधार्थी, एएनएम, वीएचएसएनसी के सदस्य, पंच, सरपंच, नगरपालिकाओं के चैयरमेन, सदस्यगण, स्काउट गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यगण, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यगण, ईमित्रा कियोस्क संचालक आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
जिला कलक्टर ने वर्चुअल कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता के लिये जिला स्तर पर सीईओ जिला परिषद, एसपी, सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ व पीआरओ, सीडीईओ व उपनिदेशक आईसीडीएस को, ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम, बीसीएमओ, सीडीपीओ, डिप्टी कमीशनर, पुलिस, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पीएचसी, सीएचसी प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल सेनेटाईजेशन कार्यशाला में आमजन के लिये कार्यक्रम की ब्राॅडकास्टिंग, यूटयूब चैनल, एनएचएम राजस्थान पर उपलब्ध होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे