Advertisement

Advertisement

निजी चिकित्सालयों को 50 प्रतिशत बेड्स पर आॅक्सीजन सुविधा रखनी होगी

 निजी चिकित्सालयों को 50 प्रतिशत बेड्स पर आॅक्सीजन सुविधा रखनी होगी

श्रीगंगानगर, । कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के मध्यनजर श्रीगंगानगर जिले में स्थित निजी चिकित्सालयों द्वारा बेड्स क्षमता के अनुसार आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर 50 प्रतिशत बेड्स पर सेन्ट्रलाईज आॅक्सीजन की व्यवस्था की जाये।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या, संक्रमण की दर एवं संक्रमण के स्तर में हो रही वृद्धि के कारण बढ़ती आॅक्सीजन की मांग के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा मेडिकल आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना हेतु विशेष पैकेज घोषित किया गया है। पैकेज के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में स्थित ऐसे निजी चिकित्सालय जिनकी बेड्स क्षमता 60 या 60 से अधिक है, वे अपने क्षमता के 50 प्रतिशत बेड्स पर सेन्ट्रलाईज आॅक्सीजन पाईपलाइन की स्थापना करते हुए उक्त बेड्स पर आॅक्सीजन की 24 गुणा 7 सप्लाई के लिये आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट दो माह के भीतर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement