ब्लैक फंगस महामारी में शामिल

 ब्लैक फंगस महामारी में शामिल

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के कारण ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि, ब्लैक फंगस के कोविड-19 के साईड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा कोविड-19 का एकीकृत व समन्वित रूप से उपचार किये जाने के दृष्टिगत पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अंतर्गत ही राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 सपठित धारा 4 की उपधारा के अंतर्गत ब्लैक फंगस को सम्पूर्ण राज्य में महामारी तथा नोटिफाईबल डिजीज अधिसूचित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ