बैंकों की भांति अब जिले के सभी ई-मित्र और आधार केन्द्र सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुल सकेंगे, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

 बैंकों की भांति अब जिले के सभी ई-मित्र और आधार केन्द्र सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुल सकेंगे, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश 

रविवार को ई-मित्र और आधार केन्द्र रहेंगे बंद 
ईमित्र पर प्राथमिकता से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण करने के जिला कलक्टर ने दिए हैं निर्देश

हनुमानगढ़, । जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने जिले के सभी ई-मित्र संचालकों के लिए आदेश जारी किया है कि आयुक्त एवं विशिष्ट सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा बैंकों को प्रदत अनुमति की ही तरह राज्य के ई-मित्र/आधार केन्द्र को सोमवार से शनिवार प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करने की अनुमति प्रदान की है।  रविवार को समस्त ई-मित्र/आधार केन्द्र पूर्णतया बंद रखे जाएंगे। इसी क्रम में जिले के समस्त ईमित्र/आधार केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे महामारी रेडअलर्ट-जनअनुशासन पखवाड़ा के अन्तर्गत सोमवार से शनिवार प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही आमजन को केवल ईमित्र/आधार संबंधी सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करें। ईमित्र/आधार संबंधी कार्य के अतिरिक्त अन्य गतिविधि करते पाए जाने पर संबंधित ई-मित्र/आधार केन्द्र संचालक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्राथमिकता से आमजन का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करना तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए ईमित्र की सेवाएं आमजन को प्रदान करना सुनिश्चित करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ