आगामी आदेशों तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने और फोन स्विच ऑन रखने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़,। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने मंगलवार को बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउ-ते बहुत तेजी से राजस्थान की ओर आ रहा है, जिसके चलते हनुमानगढ़ जिले में भी चक्रवाती हवाओं के साथ ही बारिश की संभावना है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी इस बाबत अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा आगामी आदेशों तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे आवश्यक रूप से अपने मुख्यालय/कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे, अपने व्यक्तिगत मोबाइल फोन स्वीच ऑन रखेंगे। समस्त अधिकारीगण अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रार्थना पत्र अत्यावश्यक होने की स्थिति में ही स्वीकार करेंगे। समस्त राजकीय अधिकारी/कर्मचारी किसी भी आपदा की स्थिति में 24x7 अलर्ट मोड पर रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे