समेजा पूलिस ने कार्यवाही कर जुर्माना वसूला


 समेजा कोठी। (सतवीर सिह मेहरा)  आज महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा़ की कडाई से पालना करवाने के उद्देश्य से समेजा कोठी थानाअधिकारी चन्द्रजीत सिह भाटी के नेतृत्व में मुख्य मार्केट में पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया व लोगों को नियम पालना की हिदायत दी।मौके पर जो लोग गाईडलाईन की पालना नही कर रहे थे 15 कार्यवाही कर 2600 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ