Advertisement

Advertisement

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


हनुमानगढ़ ।जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के जिला औषधि भंडारगृह में विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया और आमजन को भी इसी प्रकार पेड़ पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि पेड़ों को अधिकाधिक लगाकर हम वातावरण की अशुद्धियों को दूर कर साफ हवा और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा सकतें हैं। जिला परियोजना समन्वयक डॉ. कुलदीप बराड़ ने सभी कार्मिकों और उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया की सभी को अपने जीवन में जब भी मौका मिले पेड़ लगाने चाहिए, शुद्ध वायु ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इस मौके पर डेप्युटी सी.एम.एच.ओ डॉ. मुकेश डीग्रवल, जिला कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर तथा जिला औषधि भंडारगृह के कार्मिकों ने भी उपस्थित रहकर वृक्षारोपण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement