हनुमानगढ़, । जिले में गुरुवार 27 मई को 45 से अधिक आयु के नागरिकों, हैल्थवर्कर्स एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। निदेशालय से आज कोविशील्ड की 6300 डोज प्राप्त हुई, जो खण्ड स्तर पर बंटवा दी गई। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि जिले के 45 वर्ष से अधिक के नागरिक, हैल्थवर्कर्स एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविशील्ड का प्रथम डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी 45 से अधिक उम्र के नागरिक, हैल्थवर्कर्स एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगवाए 84 दिन अथवा उससे अधिक दिन हो गए हैं, तो वे भी कल जाकर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवा सकते हैं। 45 से अधिक उम्र के नागरिक आधार कार्ड आवश्यक रूप से लेकर जाएं ताकि उनका ऑन-स्पाट रजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण किया सके।
केवल दो टीकाकरण केन्द्रों पर को-वैक्सीन की द्वितीय डोज
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि जिले के वे नागरिक, जिन्हें को-वैक्सीन्य की प्रथम डोज को लगे 28 दिन अथवा उससे अधिक दिन हो गए हैं, वे कल गुरुवार 27 मई को आवश्यक रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवा लें। उन्होंने कहा कि गुरुवार को टाउन में शहरी पीएचसी एवं जंक्शन में कैनाल कॉलोनी डिस्पेंसरी में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे