कोविड गाईडलाइन की पालना को लेकर जिला कलक्टर ने सूरतगढ़ का किया दौराहनुमानगढ़ रोड़ नाके का निरीक्षण व लिया सीटी राउंड श्रीगंगानगर,। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित हो, इसी बात को लेकर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के साथ शुक्रवार को सूरतगढ़ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलक्टर सूरतगढ़ से पीलीबंगा रोड़ स्थित स्थापित पुलिस नाका पहुंचे। लगाये गये पुलिस जाब्ते द्वारा आने जाने वाले नागरिकों की प्रविष्टि इत्यादि की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाये। शहर में अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों को जिस क्वारेंटीन सेन्टर में रखा गया है, जिला कलक्टर ने उस सेन्टर का भी निरीक्षण किया। राजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़ में ट्रोमा सेन्टर तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखा। चिकित्सालय में संचालित कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। रोगियों के लिये दवा इत्यादि पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। जिला कलक्टर ने सूरतगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम सूरतगढ़ सहित अन्य अधिकारी भी थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे