सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण तिथि बढ़ाई
पात्रा नागरिक शत-प्रतिशत पंजीयन करावेः जिला कलक्टरश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के क्रम में सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्रा लाभार्थियों के पंजीयन की अंतिम तिथि को विस्तारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक मई से प्रदेश में लागू हो चुकी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 को बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी गई है। 31 मई तक इस योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को पंजीकरण की तिथि के बाद सम्बद्ध अस्पतालों में निर्धारित पैकेज के लिये स्वास्थ्य बीमा का लाभ देय होगा। इस योजना में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व परिवार के योजनांतर्गत सफल पंजीकरण होने पर ही उसे योजना में लाभ देय होगा। योजना में जुड़ने के इच्छुक सभी परिवार 31 मई 2021 से पूर्व अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का साॅफ्टवेयर, योजना के प्रावधान, शर्तें, गाईडलाइन आदि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के साॅफ्वेयर आरएफपी, समय-समय पर जारी गाईडलाइन एवं अनुबंध की शर्तों एवं प्रावधानों के अनुसार रहेगी। योजना से सम्बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल तदनुसार पात्र लाभार्थियों को निशुल्क उपचार का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे