Advertisement

Advertisement

सूचना केन्द्र में फरीद खान को दी श्रद्धांजलि

 सूचना केन्द्र में फरीद खान को दी श्रद्धांजलि

श्रीगंगानगर,। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय श्रीगंगानगर से सेवानिवृत सहायक निदेशक श्री फरीद खान का गत दिनों आकस्मिक निधन हो जाने के कारण गुरूवार को सूचना केन्द्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, सुश्री रिचा शर्मा, श्री राजेश सोलंकी, श्री सुरेश, श्री जगदीश सहित अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।
सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री पुरोहित ने बताया कि श्री फरीद खान ने श्रीगंगानगर में लम्बे समय तक जनसम्पर्क का कार्य किया। वे सही मायने में एक जनसम्पर्क अधिकारी थे। उनके साथ लगभग 12-13 वर्ष कार्य करने का मौका मिला। श्री फरीद खान एक मिलनसार व सादगीपूर्ण इंसान थे। श्रीगंगानगर जिले में होली का त्यौहार मनाने में श्री खान आगे रहते थे। वे एक मेडम का रूप बनाकर बड़े-बड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ अनोखी होली खेला करते थे। श्री खान के निधन के बाद शायद उस तरह की होली का खेल देखने को नहीं मिलेगा।
विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने दूरभाष पर श्री खान को श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement