आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिये संस्थाओं से मांगे प्रस्ताव
श्रीगंगानगर,। राजस्थान में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या, संक्रमण दर एवं संक्रमण के स्तर में हो रही वृद्धि के कारण बढ़ती मेडिकल आॅक्सीजन की मांग एवं प्रदेश की भविष्य की मेडिकल आॅक्सीजन की मांग की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्थाओं से आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिये प्रस्ताव मांगे गये है।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि जिले में विभिन्न ट्रस्ट, स्वयं सेवी, सामाजिक संस्थाओं आदि द्वारा आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट अपने स्तर पर क्रय कर राजकीय चिकित्सालयों में स्थापित किये जाने को लेकर प्रस्ताव मांगे गये है। राज्य सरकार ने आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट को स्थापित किये जाने संबंधी प्रस्तावों के समयबद्ध व त्वरित रूप से स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे