जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती संदीप कौर की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
हनुमानगढ़,। रालसा जयपुर के एक्शन प्लान के तहत विभिन्न विधिक गतिविधियों के सफल आयोजन के संबंध में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), हनुमानगढ़ की सचिव श्रीमती संदीप कौर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। श्रीमती संदीप कौर ने बताया कि बैठक में छात्राओं, महिलाओं एवं बालिकाओं में विधिक जागरूकता के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा तक बालिकाओं एवं महिलाओं की पूर्ण और समान पहुंच और उपलब्धता एवं विशेष रूप से वंचित और कमजोर वर्गों की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए गुणात्मक शिक्षा का सुधार और विस्तार करने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। सचिव महोदया द्वारा कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु समय-समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नर्सिंग छात्राओं को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। बैठक में श्री प्रवेश सोलंकी, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हनुमानगढ़ एवं श्री रणवीर, नर्सिंग अधीक्षक, राजकीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र, हनुमानगढ़ उपस्थित रहे।
------------
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे