Advertisement

Advertisement

सादुलशहर से पक्का सहारना सड़क के निर्माण की मिली वित्तीय स्वीकृति


 सादुलशहर से पक्का सहारना सड़क के निर्माण की मिली वित्तीय स्वीकृति

विधायक श्री जांगिड़ के प्रयासों से शीघ्र होगा निर्माण कार्य प्रारंभ
श्रीगंगानगर। सादुल शहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ का कार्यकाल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे विधायक जांगिड़ के सभी वादे पूरे होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में सादुलशहर से पक्का सहारना वाया प्रतापपुरा, मन्नीवाली, किल्लावाली की 29 किलोमीटर लंबी रोड़ सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ाई बढ़ाने के लिए बजट बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के फलस्वरूप सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 22 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई।
विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि मात्रा घोषणाओं से विकास कार्य पूर्ण नहीं होते, विकास कार्य तभी पूर्ण माने जाने चाहिए, जब उनका लाभ जनता को मिलना प्रारंभ हो जाए। जल्द ही इस रोड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा और इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि गुणवत्ता में कमी नहीं रहे। वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर कालवासिया सरपंच प्रमेंद्र खीचड़, जसकरण सिंह खालसा, भानु तरड़, रविंद्र तरड़, परमप्रीत सिंह, जशनदीप सिंह, निशान सिंह ने विधायक श्री जांगिड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस रोड के निर्माण से जहां प्रतापपुरा, मन्नीवाली, छापावाली, किल्लावाली आदि गांव को आवागमन में सुविधा मिलेगी और आस-पास के गांव में बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे, वही जमीनों के भाव में भी तेजी आएगी जिसका कृषकों को लाभ मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement