सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर दिये निर्देश
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एवं भारत सरकार के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली की एनएफएसए, पीएमजीकेवाई योजना में पोस मशीन से राशन वितरण की वर्तमान व्यवस्था बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ आधार ओटीपी के माध्यम से करने हेतु परिवर्तित व्यवस्था की गई है, जिसमें सर्वप्रथम डीलर द्वारा लाभार्थी का राशन कार्ड नम्बर पोस मशीन पर प्रविष्ट किया जायेगा। इसके बाद लाभार्थी के आधार डेटाबेस में उपलब्ध मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जायेगा। लाभार्थी द्वारा डीलर को प्राप्त ओटीपी उपलब्ध करवाने के पश्चात पोस मशीन में ओटीपी नम्बर दर्ज कर सत्यापन उपरांत राशन डीलर द्वारा राशन का वितरण लाभार्थी को पोस मशीन से कर दिया जायेगा। वर्तमान में चल रही आॅफलाईन उचित मूल्य दुकानों के अलावा राशन वितरण के समस्त ट्रांजेक्शन पोस मशीन द्वारा किये जायेंगे। यदि आधार ओटीपी के माध्यम से वितरण में कठिनाई हो तो बायोमेट्रिक सत्यापन से पूर्वानुसार वितरण किया जायेगा। राशन वितरण में कोविड उचित व्यवहार एवं एसओपी की पालना सुनिश्चित की जाये।Friday, 28 May 2021

Home
Rajasthan
Rajasthan News
report exclusive
sriganganagar
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर दिये निर्देश
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर दिये निर्देश
Tags
# Rajasthan
# Rajasthan News
# report exclusive
# sriganganagar
Share This
About report exclusive news
sriganganagar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे