Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने सुरेशिया की शहरी पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

 जिला कलक्टर ने सुरेशिया की शहरी पीएचसी का किया औचक निरीक्षण  


कोरोना मरीजों की संख्या, रिकवर, मेडिसिन किट, ओपीडी,डिलीवरी इत्यादि की ली जानकारी

हनुमानगढ़,। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को जंक्शन में जंक्शन बस स्टैंड के पास स्थित सरकारी डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने के बाद जंक्शन के ही सुरेशिया में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वहां कोरोना की रोगियों की संख्या, रिकवर हुए लोगों की संख्या, किस इलाके में ज्यादा कोरोना के रोगी ज्यादा आए, खांसी जुकाम के आ रहे मरीजों और उनकी उपलब्ध करवाई जा रही दवाओं,कोरोना की दवाओें की स्थिति, ओपीडी में रोगियों की संख्या, लैब में हो रही जांचे,  डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग कैंप इत्यादि को लेकर विस्तृत जानकारी ली।  पीएचसी इंचार्ज डॉ जसनीत कौर ने उन्हें डिस्पेंसरी में दवाओं की उपलब्धता, कोरोना दवा की उपलब्धता, ओपीडी की संख्या, कोल्ड चैन, लैब में हो रही जांचों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि पीएचसी में दवाओं की कमी हों तो तुरंत मंगवा लें। लेकिन कोई भी दवा कम ना रहे। इस अवसर पर पीएचसी इंचार्ज डॉ जसनीत कौर,एएनएम श्रीमती शिमला समेत अन्य स्टॉफ उपस्थित था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement