Advertisement

Advertisement

एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने किया संगरिया चिकित्सा केन्द्रों निरीक्षण

 एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने किया संगरिया चिकित्सा केन्द्रों निरीक्षण


हनुमानगढ़, । एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने संगरिया ब्लॉक में कोविड वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं। डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने आज सोमवार को संगरिया सीएचसी, कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) की व्यवस्थाएं देखी एवं अलग से 9-9 बैड के दो वार्ड बनाने के निर्देश दिए। वे संगरिया सीएचसी में स्थापित धर्मशाला में बनी सीसीसी में गए और वहां व्यवस्थाएं देखीं। वे वहां उपचाराधीन चार कोरोना पॉजीटिव मरीजों से मिले और उपचार तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संगरिया में दो स्थानों वार्ड में 9-9 बैड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गाइडलाइन के अनुरुप वहां विभिन्न व्यवस्थाएं जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन दोनों वार्डों में ऑक्सीजन सैण्टर लाइन को भी तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्टॉफ की मीटिंग लेते हुए कहा कि हमें डोर-टू-डोर सर्वे पर पूरा फोकस रखना है ताकि कोई भी खांसी, जुकाम व बुखार ना मरीज हमने छूट ना जाए। क्योंकि वह व्यक्ति अन्य कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने आमजन को वितरित की जा रही मेडिकल किट भी देखी। उन्होंने संगरिया में पदस्थापित 15 सीएचओ एवं 8 नर्सिंग स्टॉफ से भी बातचीत की। उन्होंने डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि नए सीएचओ एवं नर्सिंग स्टॉफ को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की ट्रेनिंग दी जाए ताकि कोविड संक्रमण काल में हम इनका सेवाओं का पूरा लाभ ले सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement