आरपीएफ जवानों की सजगता व कर्तव्यनिष्ठा ने महिला यात्री को दुर्घटना से बचाया
श्रीगंगानगर,। गाड़ी संख्या 02916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस में दौसा स्टेशन पर रविवार को एक महिला यात्री ट्रेन में चढ़ रही थी, उसी समय ट्रेन के चलने से उस महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह प्लेटफार्म व कोच के बीच गिर पड़ी, जिसे देखकर प्लेटफाॅर्म पर ड्यूटी कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के हैड काॅन्सटेबल श्री आजम खान व काॅन्सटेबल श्री कालूराम ने सजगता का परिचय देते हुये तुरंत भागकर महिला को संभाला और महिला के साथ होने वाली दुर्घटना से बचाया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलकर्मी सदैव यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति सजग रह कर कार्य करते है। यात्रा के दौरान यात्रियों का कर्तव्य बनता है कि वह रेलवे का सहयोग करें। यात्री चलती ट्रेन में चढने का कभी भी प्रयास न करें। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करें तथा स्टेशन व ट्रेन में हमेशा मास्क व फेसकवर पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे