उसी गेंहू का उठाव होगा जो पिड में होगा - जिला रसद अधिकारी

 श्रीगंगानगर, । जिला श्रीगंगानगर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीद कार्य के दौरान मण्डियों व रास्ते में ढेरी किये गये गेहॅू का उठाव कावाया जा रहा है, ऐसा करने से गेहॅू की गणवत्ता खराब होती है।

जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि इस संबंध में समस्त को सूचित किया जाता है कि एफसीआई द्वारा केवल उसी गेहूॅ का उठाव किया जाएगा, जो कवर्ड पीड या मण्डी में दुकानों के आगे स्थित पीड पर ढेरी किया गया है। उन्होेने बताया कि बीच रास्ते या सड़क में ढेरी किये गये गेहॅू के संबंध में समस्त दायित्व संबंधित फर्म या व्यापारी का रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ