Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर-नांदेड़ सहित अनेक रेलसेवाएं रद्द

 श्रीगंगानगर-नांदेड़ सहित अनेक रेलसेवाएं रद्द

श्रीगंगानगर-दिल्ली इन्टरसिटी सहित अनेक ट्रेनों के फेरे घटाये
श्रीगंगानगर, 12 मई। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि विभिन्न रेल सेवाओं को रद्ध करने के साथ ही कुछ रेल सेवाओं के फेरे में कमी की गई।
उन्होने बताया कि रद्द रेलसेवाओं के  (प्रारंभिक स्टेशन से) तहत गाडी संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17 मई 2021 से, गाडी संख्या् 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर.स्पेशल 18 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02486 श्रीगंगानगर-नांदेड स्पेशल 15 मई 2021 से, गाडी संख्या 02485 नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 17 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ स्पेशल 14 मई 2021 से, गाड़ी संख्या 02439 नांदेड़-श्रीगंगानगर स्पेशल 16 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि विभिन्न रेलसेवाओं के तहत विभिन्न रेलसेवाओं के फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से) की गई है, जिसके तहत गाड़ी संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 14 मई 2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को, गाड़ी संख्या 02066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 14 मई 2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को, गाड़ी संख्या 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 15 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार व शनिवार को, गाड़ी संख्या 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार व सोमवार को, गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 16 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरुवार व रविवार को, गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर शुक्रवार व सोमवार को, गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार व बुधवार को, गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल 18 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार व गुरूवार को, गाड़ी संख्या 04731 दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 17 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार व बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 04732 दिल्ली-बठिंडा स्पेशल 18 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार व गुरूवार को संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement