Advertisement

Advertisement

विधायक की पहल पर नोहर के राजकीय चिकित्सालय में शुरू हुए कोविड वार्ड लोगों को दे रहे हैं नया जीवन

 


विधायक की पहल पर नोहर के राजकीय चिकित्सालय में शुरू हुए कोविड वार्ड लोगों को दे रहे हैं नया जीवन

कोविड वार्ड में भर्ती 134 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर 

हनुमानगढ़। नोहर विधायक श्री अमित चाचाण की पहल पर नोहर के राजकीय चिकित्सालय में शुरू किए गए कोविड वार्ड लोगों को नई जिंदगी दे रहे हैं। कोरोना महामारी के इस संकट काल में नोहर चिकित्सालय का कोविड वार्ड सैकड़ों लोगों को नया जीवन दे चुका है।  चिकित्सालय में दस- दस बेड के तीन कोविड वार्ड संचालित हैं। 30 बैड के अलावा भी राजकीय चिकित्सालय नोहर में कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में नोहर राजकीय चिकित्सालय में 35 रोगी उपचार ले रहे हैं । राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि  नोहर राजकीय चिकित्सालय में 18 अप्रैल से कोविड-वार्ड शुरू किए गए थे। जिसमें अब तक 249 रोगियों को भर्ती किया जा चुका है इनमें से 134 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं इसके अलावा 39 रोगियों को रेफर किया गया। राजकीय चिकित्सालय में कोविड-19 की संख्या निरंतर बढ़ने पर अंबेडकर भवन में अलग से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया जिसमें कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले रोगियों को भर्ती किया जा रहा है अंबेडकर भवन में ऑक्सीजन मशीन पर रोगियों को रखा जा रहा है जहां से भी अनेक रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। नोहर राजकीय चिकित्सालय में कोविड के कई गंभीर होगी भी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं वहीं अनेक रोगियों को नोहर के चिकित्सालय में ऑक्सीजन सहित अन्य प्राथमिक उपचार मिलने पर वे अन्य स्थानों पर उपचार लेने में सक्षम हुए हैं।                                      
  नोहर विधायक श्री चाचाण  की पहल पर शुरू हुए कोविड वार्डों मे  विधायक खुद समय-समय पर चिकित्सालय जाने के अलावा वीडियो कॉल पर भी रोगियों के स्वास्थ्य के हाल-चाल के अलावा चिकित्सालय व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं । चिकित्सालय में किसी चीज की किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, इसके लिए लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। कोविड रोगियों के लिए अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की नोहर राजकीय चिकित्सालय में आपूर्ति करवाई।  विधायक ने इस सबध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद नोहर राजकिय  चिकित्सालय में रेमडिसिवर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हुई। नोहर राजकीय चिकित्सालय में अब तक 178 रेमडिसीवर इंजेक्शन पहुंच चुके हैं जिसमें से 171 लगाए  जा चुके हैं। पूरे कोविड वार्ड बनाने के दौरान विधायक ने कई दिनों तक चिकित्सालय में रहकर ऑक्सीजन लाइन की फिटिंग भी खुद की देखरेख में करवाई । ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा उपकरण व दवाओं की कमी ना रहे इसके लिए समय-समय पर सरकार व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। विधायक कोटे से भी करोड़ों रुपए की राशि चिकित्सा उपकरण व अधिक सम्मान के लिए कई जारी की गई। ऑक्सीजन की कमी के देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें मगवाई। देश के कोने कोने में बसे प्रवासियों के अलावा नोहर की विभिन्न संस्थाओं को भी विधायक ने ऑक्सीजन मशीनें देने के लिए प्रेरित किया। कोरोना की दूसरी लहर की आहट के साथ ही विधायक ने नोहर के चिकित्सालय में कोविड वार्ड बनाने का निर्णय लिया जो आज अनेक लोगों को नया जीवन दे चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement