हनुमानगढ़, । कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर शर्मा ने आज बुधवार को टिब्बी ब्लॉक में कोविड की व्यवस्थाएं देखीं। डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि उन्होंने आज टिब्बी में कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टिब्बी स्थित कोविड कंसलटेंट केयर सेंटर (4-सी) का निरीक्षण किया। टिब्बी 4-सी में 8 बैड का इन्तजाम किया गया है। इसके बाद उन्होंने कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) की भी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन कंसलट्रेटर की व्यवस्था एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड पॉजीटिव मरीज को सही प्रकार से उपचार दिया जाए। उन्होंने कहा कि 4-सी में गंभीर रोगियों को पेशेंट भर्ती करें। उन्होंने खांसी, जुकाम व बुखार के रोगियों के लिए ओपीडी चलाने के निर्देश दिए तथा डोर टू डोर सर्वे के दौरान आईएलआई पेशेण्ट को आवश्यक रूप से मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जाए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे