श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, आयुक्त नगरपरिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, आरसीएचओ तथा समस्त तहसीलदार एवं जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के दौरान निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों पर प्रोटोकाॅल की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये। श्रीगंगानगर जिले में कोविड टीकाकरण के दौरान किसी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर लाभार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण लाभार्थियों के द्वारा सामाजिक दूरी रखने, मास्क पहनने, अन्य प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे