भादरा प्रधान श्री अनिल औलख ने एक साल का वेतन कोरोना संकट में मदद हेतु जिला कलक्टर को सौंपा
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर जहां माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अमला दिन रात एक किए हुए है। वहीं कोरोना महामारी के इस संकट काल में सरकार का सहयोग करने के लिए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं। कोरोना संकट में मदद करने के लिए भादरा प्रधान श्री अनिल औलख ने सोमवार को खुद के एक साल के वेतन का 81 हजार रूपए का चैक जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा। जिला कलक्टर ने भादरा प्रधान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना के इस संकट में जिले के भामाशाह और अन्य लोग प्रशासन की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं ये अच्छी बात है। कोरोना महामारी से हम सब मिल कर ही लड़ सकते हैं। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। भादरा प्रधान द्वारा जिला कलक्टर को चेक सौंपने के अवसर पर पंचायत समिति डायरेक्टर श्री बंशीलाल बेनीवाल, जोगीवाले के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री शेर सिंह गोस्वामी, श्री महेन्द्र गुर्जर, समाजसेवी श्री चंद्रपाल महला भी साथ में उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भादरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और भामाशाह हाजी दाउद के बेटे मोहम्मद रफीक ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर्स क्रय करने हेतु जिला अस्पताल को पौने तीन लाख का चैक जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे