Advertisement

Advertisement

वर्तमान दौर हाई रिस्क वाला है, ऐसे में और सर्तक रहने की आवश्यकता

श्रीगंगानगर,। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर वर्तमान समय हाई रिस्क का समय है, ऐसे में और अधिक विजिलेंट होने की आवश्यकता है।

श्री पंवार सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में आॅक्सीजन आपूर्ति माॅनिटरिंग के लिये लगाये गये नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो नोडल व सहायक नोडल लगाये गये है, वे प्रतिदिन दो बार आवंटित चिकित्सालयों में जाकर आॅक्सीजन की उपलब्धता, रोगियों की संख्या का आंकलन करते है, अब दिन में तीन बार चिकित्सालयों का दौरा कर आॅक्सीजन की उपलब्धता, रोगियों की संख्या की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रभारी को देंगे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में कुछ रोगी ठीक हो चुके है तथा चिकित्सकों के अनुसार जिनका आॅक्सीजन लेवल 90 से अधिक है, ऐसे रोगियों को छुट्टी देनी चाहिए, जिससे वे घर पर अपने परिजनों के साथ रहकर ओर ज्यादा स्वस्थ हो सकेंगे। अगर कोई रोगी कमजोर महसूस कर रहा है, तो ऐसे रोगियों को कोविड केयर सेन्टर में स्थानांतरित कर दिया जाये। श्री पंवार ने कहा कि वर्तमान समय में आॅक्सीजन की मांग व रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आॅक्सीजन पर नियंत्रण रखना जरूरी है, जिस रोगी को आॅक्सीजन की बहुत आवश्यकता है, उन्हें आॅक्सीजन दी जाये। किसी भी हालत में आॅक्सीजन का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए, इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव, सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस.उप्पल, डाॅ. मुकेश मेहता सहित निजि चिकित्सालयों के संचालक व आॅक्सीजन माॅनिटरिंग के लिये लगाये गये प्रभारी व सहायक प्रभारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement