खण्ड स्तर पर कोविड केयर सेन्टर विकसित करने होंगे
श्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रबंधन के अंतर्गत संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु प्रत्येक खण्ड में एक केन्द्रीय रूप से स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित कर सूचना प्रेषित करनी होगी।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि खण्ड स्तर पर सीसीसी विकसित करने के लिये समस्त एसडीएम एवं सहायक नोडल अधिकारी कोविड केयर सेन्टर को पत्रा प्रेषित कर आवश्यक सूचना निदेशालय को सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है। ब्लाॅक सीएमएचओ एवं संबंधित प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड केयर सेन्टर को विकसित करने के साथ-साथ आमजन को जानकारी दी जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे