काढ़ा व औषधि किट वितरण करे
श्रीगंगानगर, । आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य व भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप चिकित्सालयों, औषधालयों द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने, कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये काढ़ा वितरण सुनिश्चित किया जाये।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने उपनिदेशक आयुर्वेद को पत्रा लिखकर निर्देशित किया है कि कोविड-19 बचाव के लिये काढ़ा एवं औषधि किट का वितरण किया जाये। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में प्रदत्त परामर्श, एडवाईजरी की पालना के संबंध में आमजन को जागरूक किया जाये। अधिक संक्रमित क्षेत्र में काढ़ा एवं औषधि किट घर-घर जाकर वितरण सुनिश्चित करेंगे। आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा कोविड-19 नियंत्रण के लिये विशेष सघन अभियान चलाया जाये।
-----------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे